‘पाकिस्तान के घर में घुसकर किया आतंकियों का सफाया’, धुले की जनसभा में बोले गृह मंत्री शाह

‘पाकिस्तान के घर में घुसकर किया आतंकियों का सफाया’, धुले की जनसभा में बोले गृह मंत्री शाह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दस साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, दस साल तक आतंकवादी पाकिस्तान से आते रहे, बम धमाके करते रहे, लेकिन इनके माथे पर जूं तक नहीं रेंगा.

‘पाकिस्तान के घर में घुसकर किया आतंकियों का सफाया’

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया नरेंद्र मोदी जी ने किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है. मोदी जी ने देश को समृद्ध किया है, ये मनमोहन सिंह जी हमारे अर्थतंत्र को 11वें स्थान पर छोड़कर गए थे, दुनिया में 11वें नंबर पर छोड़ा था. मोदी जी ने दस ही साल में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया.

2027 में तीसरे नंबर पर होगी भारत की अर्थव्यवस्था- शाह

शाह ने कहा कि 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सारे अघाड़ी वाले झूठे वादे करते हैं, अभी अभी कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे साहब ने कहा कि आप लोग वादा ऐसा करो जो पूरा कर पाओ, क्योंकि कर्नाटक में, तेलंगाना में हिमाचल में जो इनकी सरकार बनी उसमें अपने वादे पूरे नहीं किए. ये झूठ बोलने वाले लोग हैं

‘कांग्रेस को लगता है अपनी वोट बैंक का डर’

गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी का वादा पत्थर पर लकीर है, हमने कहा था हम राम मंदिर जन्मभूमि पर मंदिर बनाएंगे. ये कांग्रेस पार्टी ने 70-70 साल तक उसे भटकाकर रखा. मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने राम मंदिर का केस भी जीता, नींव भी रखी, निर्माण भी किया, और जयश्री राम कहकर प्राण प्रतिष्ठा भी की. ये कोई न शरद राव और ना सुप्रिया सुले ना राहुल बाबा कोई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया. उनको अपनी वोट बैंक का डर लगता है.


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *