जम्मू । कश्मीर में आतंकियों के घटते कैडर से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका काफी बौखला गए हैं। कश्मीर में बचे खुचे आतंकियों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले-पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगातार उकसाया जा रहा है।
अनंतनाग में स्टेडियम के समीप आज यानि सोमवार को आतंकियों ने भाजपा के नेता और सरपंच गुलाम रसूल व उनकी पत्नी के घर पर जबरन घुसते हुए उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए। आतंकियों की इस कायराना हरकत से सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से दोनों की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
इसी बीच श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक में आतंकियों ने एक दंपती पर फायरिंग कर दी। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
-ANI (@ani) 9 August 2021
भाजपा किसान मोर्चा कुलगाम के प्रधान गुलाम रसूल और उनकी पत्नी पर अनंतनाग स्टेडियम के नजदीक स्थित मकान में आतंकियों ने प्रवेश कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी कुलगाम के रेडवानी इलाके के रहने वाले हैं। इन दिनों वे अनंतनाग स्टेडियम के समीप एक किराये के घर पर रह रहे थे। आस पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी। इसके उपरांत सभी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डाक्टरों ने इन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सघन्न तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। चूंकि स्वतंत्रता दिवस करीब है ऐसे में पहले से ही प्रदेश में सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।