जम्मू कश्मीर: कुलगाम में पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने चलाई गोलियां
श्रीनगर: कुलगाम में आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया । हमले में एक हैल्थ वर्कर घायल हो गया। यह हमला येरीपोरा सब जिला अस्पताल के बाहर किया गया। घायल की पहचान इम्यिताज अहमद के तौर पर हुई है और उसे अनंतनाग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्ुलिस के अनुसार घायल वनपोह का निवासी है और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हमले के फौरनबाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है।