‘आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर…’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह की पाक को खरी-खरी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था और हमने कर्म देखकर मारा।
राजस्थान के जोधपुर में आदर्श रक्षा एवं खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की, हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा।”
‘पाकिस्तान को हमने करारा जवाब दिया’
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की ओर कई मिसाइल दागी दी थी। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।.
ऑपरेशन सिंदूर को जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, तय किए गए लक्ष्य पर सटीक हमला किया।”
शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए, रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा, “शिक्षा (क्षेत्र) में पहले की तुलना में अब हम जो अंतर देख रहे हैं, वही भारत की असली ताकत है। यही असली बदलाव है और यही भारत का भविष्य है।”
