कुलगाम में सुरक्षाबलों के नाके पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

कुलगाम में सुरक्षाबलों के नाके पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू  कोरोना वायरस महामारी से एक ओर पूरी दुनिया त्रस्त है। वहीं, हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। शनिवार को जम्मू कश्मीर के जिला कुलगाम में फिसल यारीपोरा के पास सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्त नाके पर आतंकियों ने हमला कर दिया। पहले ग्रेनेड दागे और फिर गोलियां बरसाते हुए भाग निकले। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद अमीन शहीद हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वह पुलवामा के रहने वाले थे। उधर, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले गुरुवार को 8 घंटे तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां यमरच इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत की खबर नहीं आई थी।
PunjabKesari

Jamia Tibbia