नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्‍स की एक यूनिट पर आतंकी हमला हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस काफिले में सीओ के साथ उनका परिवार भी था, जब उग्रवादियों ने उन्‍हें निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला किया गया. इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है. इसके साथ ही क्विक एक्शन टीम के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. कुछ जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ऑपरेशन अभी जारी है. हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ. बताते हैं कि असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं.’