तल्हेडी कस्बे में बाईक व साईकिल चोरो का आंतक

  • चोरो ने बाईक चोरी कर पुलिस सर्तकता की खोली पोल

देवबंद [24CN]: कोतवाली क्षेत्र के तल्हेडी कस्बे में बाईक चोरो का आतंक बना हुआ है शनिवार को बाईक चोरो ने दिन दहाडे एक बाईक चोरी कर पुलिस सर्तकता की पोल खोल दी है। पीडित बाईक स्वामी ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली में दी तहरीर में गांव सुहागिनी निवासी अनुज्ञापी उर्फ अनु रविवार को तहरीर देते हुए बताया कि मैं गांव से तल्हेडी कस्बे में खरीदारी के लिए आया था और अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस पी बी 11 सी यू 1696 को साजिद धोबी के सामने पेड़ के नीचे खड़ी कर खरीदारी करने चला गया। सामान खरीदने के पश्चात जब मैं वहां पर आया तो मेरी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। इसके बाद मैंने मोटरसाइकिल को खोजने के लिए आसपास में सभी दुकानदारों से बातचीत की लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल सका। पीडित बाईक स्वामी ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर बाईक की बरामदगी की मांग की है। विदित हो कि इन दिनो कस्बे में बाइक व साइकिल चोर गिरोह लगातार सक्रिय है जिनके द्वारा एक सप्ताह पूर्व शिवम गारमेंट स्वामी प्रदीप उर्फ बबलू पुत्र बलजोर सिंह निवासी सरसीना की एवन साइकिल भी उसकी ही दुकान के सामने से चोरी कर ली गई थी। चैकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और बाइक चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होगा।