पुलिस की कार्रवाई से घबराया अपराधी, कोतवाली में किया आत्मसमर्पण

पुलिस की कार्रवाई से घबराया अपराधी, कोतवाली में किया आत्मसमर्पण
  • सहारनपुर में गंगोह कोतवाली में अपराध न करने की कसम खाता शराब तस्कर।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली गंगोह पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से घबराए नशा तस्कर ने कोतवाली में आत्मसमर्पण करते हुए भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।

गौरतलब है कि गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है जिस कारण अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। आज गंगोह कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बाढ़ी माजरा स्थित एक नशा तस्कर सद्दाम पुत्र जीशान अपनी मां के साथ गंगोह कोतवाली पहुंचा जहां उसने हर तरह के अपराध से तौबा करते हुए कसम खाई की कि वह आज से किसी भी किस्म का कोई अपराध नहीं करेगा। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह द्वारा सद्दाम को हिदायत दी गई कि मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करे। उन्होंने कहा कि यह वह दोबारा अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।