युवक को टरेक्टर टराली ने कुचला, मौत, गुस्साये ग्रामीणो ने रोड जामकर रोष जताया
नकुड 6 अगस्त इंद्रेश। शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख योगेंद्र सिरोही के भतीजे की सडक हादसे मे मौत हो गयी। जिससे परिजनो मे मातम पसर गया हैं ।
बताया जाता है कि शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख योगेंद्र सिरोही का भतीजा अभिषेक सिरोही बाईक से अपने गांव नल्हेडा से किसी काम से अंबेहेटा पीर जा रहा था। पीछे से तेज रफतार से आ रही टरेकटर टराली ने अभिषेक की बाईक मे पीछे से टक्कर मार कर उसे कुचल दिया। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी । आरोपी टरेक्टर चालक टरेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नल्हेडा गांव मे मातम छा गया।
सूचना मिलने के बाद बडी परिजन व बडी संख्या मे ग्रामीण मौके पर पंहुचे। घटना से गुस्साये ग्रामीणो ने नकुड अंबेहटा रोड जाम कर दिया। जिसके बाद कोतवाल अविनाश गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे। उन्होंने ग्रामीणो को समझाया। साथ आरोपी टरेक्टर चालक को शीघ्र गिरफतार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण सडक से जाम हटाने का राजी हो गये।
पुलिस ने मृतक अभिषेक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। साथ ही सडक के आसपास लगे सीसी टीवी खंगालकर आरोपी टरेक्टर चालक का पता लगाने के प्रयास मे जुट गयी। इस मौके पर भाजपा नेता अजयसिरोही, राजकुमार सिरोही, राकेश सिरोही, विनोद चैधरी, सन्नी प्रमोद चैधरी, अमित प्रधान, राजू सिरोही, कृष्ण पालसिंह आदि ने सडको पर बेलगाम गति से दौडने वाले टरेक्टरो पर अंकुश लगाने की मांग की है।
