सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से जयपुर में तनाव, राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज शहर बंद का किया आह्वान

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से जयपुर में तनाव, राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज शहर बंद का किया आह्वान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने श्यामनगर इलाके स्थित उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। इस हत्याकाण्ड से पूरे शहर में तनाव की स्थिति है। इस बीच बुधवार को गोगामेड़ी की हत्या को लेकर गुस्साए राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज जयपुर बंद का आह्वान किया है।

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने श्यामनगर इलाके स्थित उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। इस हत्याकाण्ड से पूरे शहर में तनाव की स्थिति है।

इस बीच गोगामेड़ी की हत्या को लेकर गुस्साए राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज यानी बुधवार को जयपुर बंद का आह्वान किया है। मंगलवार रात कई संगठनों ने राजधानी जयपुर की सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की। उन्होंने गोगामेड़ी की हत्या को लेकर अपना विरोध जताया।

कल हुई थी गोगामेड़ी की हत्या

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचे।

खबर अपडेट की जा रही है…