Nuh में फिर दो समुदायों के बीच तनाव, कुआं पूजन को जा रही महिलाओं पर पथराव से लोग नाराज; VHP प्रदेश अध्यक्ष नूंह रवाना
नूंह/मेवात। नूंह में गुरुवार को कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर मस्जिद के पास खड़े किशोरों ने पथराव कर दिया, जिससे तीन महिलाएं घायल हो गई हैं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए नूंह के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को हुई इस घटना को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश पवन कुमार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल नूंह के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह पीड़िताओं से मुलाकात करेंगे।
उनसे बातचीत के बाद आगे की भूमिका तय की जाएगी। इसी मामले में प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार शाम को गुरुग्राम में एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन करेंगे।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, पथराव की घटना के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की।
DSP ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
डीएसपी नूंह वीरेंद्र सिंह का कहना है, ‘हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां के लोगों ने घटना की जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है और हमने पहले ही इसकी शुरुआत कर दी है। लोग इस पर सहमत हो गए हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं…’