दस दिवसीय हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन, किया हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित
- सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते एवं लगाए स्टॉलों का अवलोकन करते अतिथिगण।
सहारपुर। विकास आयुक्त हस्तषिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायोग से सिमोन हेन्डी क्राफट प्रोडूसर कम्पनी के तत्वावधान में दस दिवसीय हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी में प्रदर्शित हस्तशिल्प उत्पादों को प्रस्तुत किया गया जिनकी सभी ने सराहना की।
पेपर मिल रोड स्थिम एक बैंकेट हाल में आयोजित प्रदर्शनी का शुभांरभ विभागीय अधिकारी योगेश पाठक, सीएफओ व नेशनल अवार्ड विजेता रिहान खान, राज्य पुरस्कार प्राप्त श्रीमती सलाम सोनी व महंत राजकुमार ब्रह्मचारी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में इम्ब्रायरी, काष्ठ कला, जरी व अन्य क्राफ्ट के स्टाल लगाये गये थे। इस अवसर पर विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी योगेश पाठक ने कहा कि यह प्रदर्शनी हस्तशिल्प निर्मित वस्तुओं की ब्रिकी के लिये लाभ दायक सिद्ध होगी, जिससे हस्तशिल्पि लाभान्वित होंगे। समाजसेवी राजकुमार ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं के स्टॉल लगाने वालों की प्रशंसा करते हुए कहा यह प्रदर्शनी उनके लिये काफी लाभकारी सिद्व होगी। इस अवसर पर दिनेश तेजान, विपिन कुमार, सुनील, पिंकी, विजेन्द्र, मंजूू, वैशाली, ,खुशी, रविता मौर्य, किरन, अंकित, विपिन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आर. पी. सिंह ने किया।
