टैम्पो चालकों ने परिवहन विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

टैम्पो चालकों ने परिवहन विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रदर्शन करते टैम्पो चालक।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर टैम्पो एसोसिएशन के बैनर तले टैम्पो चालकों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से चालान काटने के विरोध में धरना स्थल पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़ऩ से निजात दिलाने की मांग की। सहारनपुर टैम्पो एसोसिएशन से जुड़े टैम्पो चालक एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा उनके 8-8, 10-10 हजार रूपए के चालान काटे जा रहे हैं तथा उनके साथ मारपीट कर अभद्रता भी की जा रही है। कुछ टैम्पो चालकों का कहना था कि उनका एक ही दिन में दो-दो बार चालान काटा जा रहा है। इस सम्बंध में यदि वे आरटीओ से बात करना चाहते हैं तो सम्बंधित अधिकारियों द्वारा गालीगलौच की जा रही है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि कोरोना काल में अगर वह टैम्पो नहीं चलाएंगे तो उनके परिवारों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। उनका कहना था कि इतने भारी भरकम राशि के चालान वह कैसे भुगतें। उन्होंने टैम्पुओं के चालान पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनरियों में रिंकू शर्मा, नितिन शर्मा, फैजान, इस्लाम, अनिल शर्मा, नौशाद, आकिफ, प्रवीण, राहुल, दिनेश आदि टैम्पो चालक शामिल रहे।


विडियों समाचार