दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, गर्मी का होने लगा एहसास; बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट
नई दिल्ली। दिल्ली में मौसम का पारा अब बढ़ने लगा है। इस वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक होने से सर्दियों के बाद दिल्ली में पहली बार तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इससे हल्की गर्मी महसूस की गई। मंगलवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
दिल्ली में कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस है। न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान सबसे अधिक पीतमपुरा में 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहां न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
खराब श्रेणी के दहलीज पर पहुंची हवा की गुणवत्ता
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी के दहलीज पर पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार स्थानीय परिस्थितियों के कारण मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है। इसके बाद प्रदूषण का स्तर कम होगा। इसलिए बुधवार व बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रह सकती है।
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 200 रहा जो मध्य श्रेणी में उच्च स्तर पर है और यह खराब श्रेणी से सिर्फ एक अंक है। दिल्ली के 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 15 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में व एक जगह एनएसआइटी द्वारका में एयर इंडेक्स 300 से अधिक बेहद खराब श्रेणी में रही।
फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 214, ग्रेटर नोएडा का 264, गुरुग्राम का 231 व नोएडा का एयर इंडेक्स 203 रहा। इससे एनसीआर के इन शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 162 रहा जो मध्यम श्रेणी में है।