शिविर में स्वयंसेवियों को बताए रासेयो के उद्देश्य

- सहारनपुर में एमएस कालेज के रासेयो शिविर में जानकारी देता वक्ता।
सहारनपुर। महाराज सिंह डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह, उद्देश्य व लक्ष्य की जानकारी प्रदान की गई।
महाराज सिंह डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डा. अनिल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित बालियान, डा. संजीव कुमार व डा. सोनी मित्तल ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अन्वेषा उपाध्याय, शैली मनीषा व प्रज्ञा ने मां सरस्वती की वंदना व राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को एक साथ मिलकर कार्य करना है तथा शिविर में जो भी सीखने को मिलेगा, उसे समाज हित में प्रयोग करना है। कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित बालियान ने स्वयं सेवियों को रासेयो के प्रतीक चिन्य, उद्देश्य व लक्ष्य की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी डा. संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र-छात्राओं में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से समुदाय के कमजोर वर्गों की भी सेवा करने की इच्छा जागृत करने के साथ-साथ प्रेरणा मिलती है। आशु वालिया व लक्ष्मी ने स्वयंसेवकों को अपने गत वर्ष के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर डा. दिनकर मलिक, डा. पूनम यादव, डा. गुरदेव, डा. प्रमोद कुमार पांडेय, डा. संदीप कुमार, डा. संजय कुमार, डा. प्रवीण कादियान, डा. निकुंज भारद्वाज, डा. कपिल वत्स, डा. राजेश कुमार, डा. दीपा चौहान, डा. रामविनय शर्मा, डा. राज रावत, आकांक्षा, आकाश, आशीष, आयुष, अजय, अमन, अंजलि, एस. आलम, शैली धीमान, गीतिका राणा, ऋचा, पूजा, गुलिस्ता, जायरा, शिवानी, निशा, उत्सव गोस्वामी, सुधांशु, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।