कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर तेली समाज ने साधा निशाना

- तेली समाज ने विधायक आशु मलिक का समर्थन करने का लिया निर्णय
कहा-विधायक आशु मलिक का अपमान किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
सहारनपुर। सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयानों को लेकर आज तेली समाज के लोगों ने विधायक आशु मलिक का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सांसद इमरान मसूद को तेली समाज की खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जिस स्तर पर चाहें, समाज उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन विधायक आशु मलिक का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बेहट रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में तेली समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद इमरान मसूद के बयानों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि सांसद इमरान मसूद जिस भाषा में विधायक आशु मलिक के प्रति बयानबाजी कर रहे हैं, वह किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक आशु मलिक की बढ़ती लोकप्रियता से काजी परिवार पूरी तरह बौखला गया है और वह जानबूझकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि काजी परिवार को कोई भी अन्य मुस्लिम नेता स्वीकार नहीं है और जब-जब काजी परिवार के अलावा कोई भी मुस्लिम नेता आगे बढ़ा है, उन्होंने उसका हर स्तर पर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, विधायक उमर अली खान का विरोध करते रहे हैं और पिछले 12 वर्षों से विधायक आशु मलिक का पूरी तरह विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन वह उनका बाल भी बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इमरान मसूद सपा कांग्रेस गठबंधन से सांसद निर्वाचित हुए हैं और वह गठबंधन धर्म का भी पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सांसद इमरान मसूद को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने सांसद पद से त्यागपत्र दे दें और वह विधायक आशु मलिक से त्यागपत्र दिलाते हैं, फिर वह चुनाव में आकर अपनी औकात का आंकलन कर लें।
उन्होंने कहा कि विधायक आशु मलिक का किसी रूप में तेली समाज अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि तेली समाज का मंच है और समाज के इस विधायक को किसी भी रूप से अपमानित होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने विधायक आशु मलिक को सर्व समाज का नेता और राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा कि वह किसी वर्ग विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के नेता हैं। इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद उवैश, अब्दुल्ला तारिक, अब्दुल रज्जाक, फुरकान मलिक, प्रवेश आलम, मास्टर अब्दुल वाहिद, डॉ एहसान, इमरान मलिक, एहसान मलिक, मुदस्सिर मलिक, जाहिर मलिक, प्रवेश मलिक, मुल्ला अब्दुल गफ्फार मलिक, कामिल मलिक, इरशाद मलिक, अहमद मलिक, मुमताज अहमद, जावेद, जीशान समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।