तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है, हमने चुना है संघर्ष पथ’

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है, हमने चुना है संघर्ष पथ’

New Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। आज ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इसमें तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का भी नाम शामिल है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली में है। आज ही तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संग बैठक होने वाली है। सोमवार शाम तक महागठबंधन के सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो जाएगा।

तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और- तेजस्वी

इस बीच, तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफिर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे।’

हम लड़ेंगे और जीतेंगे- तेजस्वी

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, ‘एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।’