तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने फीडबैक लिया है, बेहद पॉजिटिव सूचना मिली है, काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे”

तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने फीडबैक लिया है, बेहद पॉजिटिव सूचना मिली है, काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे”

पटना: बिहार चुनाव के दोनों चरण पूरे होने के बाद महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद। हमने फीडबैक लिया है, बेहद पॉजिटिव सूचना मिली है। 95 के चुनाव से भी बेहतर फीडबैक मिला है। इस बार बदलाव होने जा रहा है।”

तेजस्वी यादव ने कहा, “18 को शपथ होगी, हमने पहले भी कहा था, ये होने जा रहा है। लोग कतार में खड़े थे और एग्जिट पोल आ जाता है। जो अधिकारी मतगणना में लगे हुए हैं उन पर दबाव के लिए यह सर्वे लाये गए हैं। काउंटिंग के दिन के लिए दवाब बनाने के लिए मीडिया प्रॉपगेंडा चलाया जा रहा है।”

हर विधानसभा में 29500 अधिक वोट पड़े: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “2020 से 72 लाख लोगों ने वोट किया है, हर विधानसभा में 29500 अधिक वोट पड़े है, ये वोट फॉर चेंज है। प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की रणनीति है, हकीकत बिहार की जनता समझती है। काउंटिंग को स्लो किया जाए, यह कोशिश की जाएगी।”

तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां बम ब्लास्ट होगा, वहां कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। लोकतंत्र की हत्या के लिए यह लोग मिलिट्री से फ्लैग मार्च बिहार के सभी जिलों में करवाएंगे ताकि एक दहशत लोगों के बीच पैदा हो सके। इस बार क्लीन स्वीप हम लोग हो रहे हैं।”

RJD ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके भी ये बात कही, “धरातल से मिल रही विश्वस्त सूचनाएं बिहार में महागठबंधन सरकार बनने की ओर ही इंगित कर रही हैं! जनता मुस्तैद है! गोदी मीडिया के बहकावे में नहीं आएगी!”

काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बार काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने दिया जाएगा, हमारे लोग सजग हैं, डटे हुए हैं। झारखंड और बंगाल हरवाया जा रहा था, केंद्र में 400 पार कहा जा रहा था।”

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंंगे। इस दिन को लेकर जनता के बीच भी उत्साह है और वो जानना चाहती है कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता खुलेगा या नहीं, ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि उनकी नई पार्टी पहली बार बिहार चुनाव में मैदान में उतरी थी।


Leave a Reply