अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ तहसीलदार तपन मिश्रा की टीम ने चलाया अभियान

अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ तहसीलदार तपन मिश्रा की टीम ने चलाया अभियान
  • खनन की ट्राली पर छापेमारी करते तहसील की टीम

देवबंद [24CN]: तहसीलदार तपन मिश्रा की टीम ने अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने मिट्टी से भरी चार ट्राली पकड़ी तथा खनन कर रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ तहसीलदार ने एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई की है।

तहसीलदार तपन मिश्रा को सूचना मिली थी कि जनपद में खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भायला खजूरी रोड पर कुछ लोग मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार तपन मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खनन से भरी चार  ट्रॉलियो को कब्जे में ले लिया तथा अवैध खनन कर रहे चालको से जब खनन के बारे में कोई अभिलेख दिखाने को कहा गया तो  उनके पास कोई भी अभिलेख पत्र नहीं था, इतना ही नहीं अवैध खनन कर रही सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी कोई नंबर भी नहीं था। तहसीलदार व उनकी टीम द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया और खनन में लगे कुछ लोग मौके से भाग खड़े हुए।

इस मामले में तहसीलदार तपन मिश्रा ने खनन माफिया शादाब व नदीम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए भायला पुलिस चैकी प्रभारी को निर्देशित किया है।
छापामारी करने वाली टीम में तहसीलदार तपन मिश्रा, लेखपाल राजीव तोमर, गोविंद गुप्ता, राजस्व निरीक्षक धर्मपाल, भायला पुलिस चैकी प्रभारी रामकिशोर आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार