तहसील कर्मियों पर लगाया सांठगांठ कर एक तरफा विरासत लिखने का आरोप

देवबंद [24CN]:  तीन व्यक्तियों ने तहसील कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मी व हल्का लेखपाल पर मुश्तरका विरासत के बटवारें में एक तरफा सांठगांठ कर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी।। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि राजस्वककर्मी व हल्का लेखपाल ने अपने पद कर्तव्यों का दुरूपयोग करते हुये एक तरफा विरासत सांठगांठ के चलते लिख दी इसिलिये इसकी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाये।

शनिवार को मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी शहजाद पुत्र अख्तर, वक्कार पुत्र रिजवान अहमद और सुहैल पुत्र मो. अय्यूब ने कोतवाली में तहरीर मे बताया कि वह आपस में तहेरे व चचेरे भाई है। उनके मुताबिक उनके पिता के तेहरे भाई जमील अहमद की मौत बीते वर्ष नोै मई को हो गई थी। और जमील के कोई औलाद नही क्योंकि उनका विवाह कभी नहीं हुआ था। लेकिन उनकी मौत के बाद एक परिजन ने फर्जी दस्तावेज पेश कर स्वंय को एक मात्र वारिस दर्शा राजस्व कर्मी व हल्का लेखपाल की मिली भगत से मृतक जमील अहमद की सारी खेती की जमीन  अपने नाम कराली। पीडितों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

……..कुछ दिन पहले गांव झबीरण के एक व्यक्ति ने भी दो लेखपालों पर लगाया था रिश्वतखोरी का आरोप
कुछ दिन पहले  देवबंद क्षेत्र के ग्राम झबीरण निवासी सबदर पुत्र अययूब ने भी दो हल्कालेखपालों पर दो लाख से अधिक की रिश्वत लेकर उसका मकान गिराये जाने में अहम भूमिका अदा करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पीडित ने आल अफसरो से जांच करने की मांग की थी।