मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में मारपीट, पथराव में किशोरी घायल

मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में मारपीट, पथराव में किशोरी घायल

देवबंद: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान पथराव भी किया गया। जिसमें एक किशोरी घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचपार के बाद हायर संेटर रेफर कर दिया गया।

मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शमशुद्दीन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि उसका 10 वर्षीय बेटा दानिश मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। रास्ते में खड़े पडोसी युवक ने उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए अकारण ही उसके साथ मारपीट की। शमशुद्दीन के मुताबिक बेटे द्वारा बताने पर वह घर आए जीजा इमरान को साथ लेकर पडोसी युवक के घर शिकायत करने गया, तो उल्टा उसके घरवाले उनके साथ ही गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर पर पथराव करना शुरु कर दिया। जिसमें उसकी 15 वर्षीय भांजी जैनब सिर में पत्थर लगने से घायल हो गई। बाद में घायल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।