दून वैली पब्लिक स्कूल में ध्धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव

दून वैली पब्लिक स्कूल में ध्धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव
  • सहारनपुर के देवबंद स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती प्रधानाचार्या एवं अतिथियों का स्वागती करती आयोजक।

देवबन्द। द दून वैली पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह महोत्सव विद्यालय की सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कक्षा प्ले, नर्सरी तथा कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजश्री कपिल व सुश्री अदिती ने सफलतापूर्वक किया। तीज महोत्सव की शुरुआत स्कूल की मैनेजर सुमन सिंघल, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा सिंह एवं आमंत्रित अतिथियों श्रीमति चित्रा सिंघल, श्रीमती अरूणा अग्रवाल, श्रीमती अर्पणा अग्रवाल तथा श्रीमती मिनी मंगल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

कार्यक्रम में मदर्स के लिए विशेष रूप से कई गतिविधियां आयोजित की गईं जिसमें मेहंदी, नृत्य, गीत, रैम्प वॉक, चूडिय़ों की सजावट व टेस्ट विदाउट हीट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में माताओं ने अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन बनाए। मेहंदी की खुशबू और रंग ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। गीत प्रतियोगिता में मदर्स ने तीज से सम्बधित पारंपरिक गीत गाये उनके मधुर सुरों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता की प्रस्तुतियों पर तालियों की गडग़ड़ाहट से स्कूल का प्रांगण गूंज उठा। महोत्सव के समापन में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *