कार्यशाला में दी रिटेल बिजनेस के सम्बंध में तकनीकी जानकारी
सहारनपुर। मोटिवेशनल वक्ता गुलशन नागपाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में बिजनेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि 2026 तक भारत में 1.6 ट्रिलियन डॉलर के रिटेल बिजनेस की संभावना है। मोटिवेशनल स्पीकर व सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर गुलशन नागपाल आज यहां जेवी जैन कालेज में मैनेजमेंट रिटेल विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में उन्होंने रिटेल बिजनेस के स्थान के चुनाव से लेकर स्टोर प्रबंधन, स्टॉक प्रबंधन, मूल्य नीति, कानूनी प्रक्रिया से लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि व्यापार करने के लिए किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी आवश्यक है।
कालेज के प्राचार्य प्रो. वकुल बंसल ने कहा कि मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल का उद्बोधन न केवल रिटेल बिजनेस की व्यवहारिक समस्याओं के लिए सुझाव देने में सहायक होगा बल्कि विद्यार्थियों को रिटेल बिजनेस प्राप्त करने की दिशा भी निर्धारित करेगा। कार्यशाला को आईएआईएसडीसी की संयोजिका प्रो. ममता सिंघल ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के प्रो. पंकज गुप्ता, डा. पेलू जैन, सुश्री आलिया, सुश्री नगमा, प्रो. प्रवीण कुमार, डा. हरवीर सिंह चौधरी, विजय पुंडीर, प्राची जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता सिंघल ने किया।
