आज से घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज करेंगी टीमें

आज से घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज करेंगी टीमें
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते जिला क्षय रोग अधिकारी।

सहारनपुर। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2025 में टीबी मुक्त करने के संकल्प के तहत आगामी 9 से 22 मार्च तक टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत जहां पर टीबी के मरीज अधिक पाए जाने की सम्भावना है, वहां घर-घर जाकर टीबी की जानकारी लेने का काम किया जाएगा।

डा. रणधीर सिंह आज यहां टीबी सेनेटोरियम में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 से 22 मार्च तक चलने वाले अभियान के तहत जनपद की 20 प्रतिशत आबादी में घर-घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षणों की जानकारी ली जाएगी। यदि किसी में टीबी के लक्षण पाए गए तो उनकी टीमों द्वारा ही वहीं पर बलगम का नमूना लेकर सरकारी केंद्रों से उनकी मुफ्त जांच कराई जाएगी। जांच में टीबी पाए जाने पर उसका तुरंत नियमानुसार इलाज शुरू किया जाएगा तथा ऐसे मरीज को सरकार द्वारा चलाई जा रही 500 रूपए प्रति माह दी जाने वाली सुविधा भी शुरू करा दी जाएगी।

डा. रणधीर सिंह ने बताया कि गंगोह में 25 टीमें बनाक 87 हजार 500 की आबादी, मुजफ्फराबाद में 25 टीमें बनाकर 87 हजार 500, ईएसआई क्षेत्र में 49 टीमें बनाकर 1 लाख 22 हजार की आबादी, नेहरू मार्किट में 49 टीमें बनाकर 1 लाख 22 हजार 500, एसबीडी क्षेत्र में 42 टीमें बनाकर 1 लाख 5 हजार, देवबंद में 40 टीमें बनाकर 1 लाख 40 हजार, डीटीसी क्षेत्र में 28 टीमें बनाकर 70 हजार की आबादी तथा पुवांरका में 25 टीमें बनाकर 87 हजार 500 की आबादी में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के 47 सुपरवाइजरों व 15 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है जिनका निरीक्षण सम्बंधित क्षेत्र के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

वार्ता के दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अखिल टंडन, डा. आशीष कुमार, डा. रजनीश कुमार, वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, जिला कार्यक्रम समन्वक मुकेश कुमार, पीपीएम को-आर्डिनेटर प्रविंद्र यावद, वरिष्ठ सहायक बालेश्वर, आशुतोष शर्मा, सजनीत सिंह, संदीप कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, अभिषेक यादव, विनीत, पुनीत आदि मौजूद रहे।