टीम राजदीप ने कुत्तों के भोजन के लिए शहर में डॉग्स एटीएम
- सहारनपुर में डॉग्स एटीएम का शुभारम्भ करते टीम राजदीप के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । समाज सेवा में अग्रणीय टीम राजदीप एक ओर जहां कोरोना काल में आम जनता की सहायता के लिए आगे आई थी। वहीं अब टीम राजदीप ने सडक़ों पर इधर-उधर भटकने वाले कुत्तों के भोजन की व्यवस्था के लिए शहर में डॉग्स एटीएम लगाकर नई पहल शुरू की है।
सहारनपुर की टीम राजदीप ने पूर्व में भी जनसेवा के क्षेत्र में अनेक अनूठे रचनात्मक कार्य किए हैं। इसी कड़ी में अब सडक़ों पर इधर-उधर भटकने वाले कुत्तों के भोजन की व्यवस्था के लिए डॉग्स एटीएम लेकर शहर में एक नए रचनात्मक स्लोगन डॉग्स एटीएम लगाएंगे हम, खिलाएंगे सब के साथ नगर के कुछ मौहल्लों में शुभारम्भ किया है और आम जनता के लिए भोजन जो उनके उपयोग का नहीं हो, उसमें डालने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि उन बेजुबानों के लिए भोजन की व्यवस्था हो जाए अपितु अन्न का भी निरादर न हो। जिन क्षेत्रों में एटीएम लगाए गए हैं, वहां के सभ्य परिवारों से उन एटीएम में बने पानी के टैंक में पानी डालने की व्यवस्था करने की भी अपील की है। लोगों ने भी टीम राजदीप की इस अनूठी पहल का स्वागत किया है।
