टीम राजदीप ने निराश्रितों को बांटे कम्बल
- सहारनपुर में निराश्रितों को कम्बल बांटते टीम राजदीप के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । टीम राजदीप ने सर्दी की ठिठुरन में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रितों को न केवल कम्बल वितरित किए बल्कि शहर में दो दर्जन स्थानों पर लकड़ी बांटकर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। गौरतलब है कि टीम राजदीप ने पूर्व में कोविड-19 के दौरान जहां गरीबों व मजदूरों के घरों में राशन व भोजन वितरित किया था, वहीं लॉकडाउन में अस्वस्थ लोगों के घरों में औषधि आदि वितरित करते हुए अपनी जनसेवा भावना की मिशाल कायम की थी। इसी कड़ी में अब सर्दी की ठिठुरन में गरीब व निराश्रित लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए गए और जहां जरूरत महसूस की गई वहां लकड़ी भी वितरित की गई। समाज के सबसे निचले तबके के लिए अपनी जनसेवा भावना के माध्यम से जो मिशाल कायम की है वह युवाओं के लिए प्रेरक की भूमिका में भी दिखने लगी है।
