घुसपैठियों को सजा कराने वाली टीम को मिलेगा इनाम

देवबंद में एटीएस टीम ने किया था 19 जुलाई 2023 को गिरफ्तार

देवबंद। दो बांग्लादेशियों को सात-सात वर्ष की सजा दिलाने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम मिलेगा। एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले के विवेचक, पैरोकार और शासकीय अधिवक्ता को नकद इनाम की घोषणा की है।

बता दें, कि पुलिस ने 19 जुलाई 2023 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रुप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी हबीबुल्ला और अहमदुल्ला को देवबंद से गिरफ्तार किया था। दोनों वर्ष 2017 से 2020 तक फर्जी दस्तेवाजों के आधार पर रह रहे थे। एसीजेएम ने बुधवार को दोनों को सात-सात वर्ष की सजा सुनाई है। मजबूत पैरवी कर सजा दिलाने वाले विवेचक निरीक्षक सिराजुउद्दीन, पैरोकार कपिल कुमार और शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार को एसएसपी आशीष तिवारी ने पांच-पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।