टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल, सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने पर संशय
भारतीय टीम ने अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए एशिया कप 2025 में अपने विजयी अभियान को जारी रखा हुआ है। ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने 21 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर ओमान की टीम का सामना किया जिसमें उन्होंने इस मैच को 21 रनों से जीता। अब सुपर-4 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला खेलेगी, जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से दुबई के मैदान पर होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है, जिसमें ओमान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, जिसमें उनके इस मैच में खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है।
अक्षर पटेल को गर्दन में लगी चोट
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद ओमान की टीम की भी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। इसी दौरान जब ओमान टारगेट का पीछा कर रही थी तो 15वें ओवर में उनके बल्लेबाज हामिद मिर्जा ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने कैच लेने की कोशिश में दौड़ लगाई। इसी दौरान अक्षर का संतुलन थोड़ा बिगड़ गया जिसमें गेंद तो उनके हाथ में नहीं आई वहीं वह अपनी गर्दन को जरूर चोटिल कर बैठे। अक्षर को दर्द में देखते ही मैदान पर फीजियो तुरंत आ गए और इसके बाद वह उन्हें डगआउट की तरफ लेकर गए। अक्षर दुबारा मैच में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे। ऐसे में अब उनके पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट होने को लेकर सस्पेंस की स्थिति जरूर बरकरार हो गई है।
बल्लेबाजी में अक्षर ने खेली 26 रनों की पारी
ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव जहां बैटिंग करने ही नहीं उतरे तो वहीं अक्षर पटेल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। अक्षर ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का देखने को मिला। इसके अलावा गेंदबाजी में अक्षर ने सिर्फ एक ओवर किया जिसमें उन्होंने 4 रन दिए।
