श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को सुलझानी है कई पहेली, साल का पहला मुकाबला आज
नए साल में भारतीय टीम का यह पहला टी-20 मैच है। श्रीलंका के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हैं जो तीन महीने से अधिक समय से स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। इस साल टी-20 विश्व कप होना है और इससे पहले भारतीय टीम को 15 टी-20 मैच खेलने हैं।
इससे पहले टीम प्रबंधन अभी भी संयोजन को लेकर उधेड़बुन में है और आईपीएल की समाप्ति तक खिलाड़ियों के स्थानों को लेकर कोई अंतिम फैसला होने की संभावना नजर नहीं आती। तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की समस्या, दूसरे ओपनर को लेकर दुविधा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की निगाह होगी।
बुमराह के साथ यंग पेस बैटरी
शिवम दुबे निश्चित रूप से बड़े शॉट लगाते हैं, लेकिन यह देखना होगा कि उनकी ‘सीम अप’ वाली गेंद सपाट पिच कैसा प्रदर्शन करती है। टीम इंडिया का थिंक टैंक अपने तेज गेंदबाजों पर पड़ने वाले कार्यभार को लेकर बहुत सतर्क है।
बुमराह को हाल ही में गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच न खेलने की बीसीसीआई की ओर से छूट दी गई। वाशिंगटन सुंदर भी ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगे कि यह सुनिश्चित हो जाए कि किसी भी समय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से अंतिम एकादश में किसी एक का ही चयन हो।
दूसरे ओपनर की उलझी है पहेली
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में दिल्ली के बाएं हाथ के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 140 रन बनाए। उन्होंने 2019 में टी-20 मैचों की 12 पारियों में 272 रन बनाए हैं। दूसरी ओर जब धवन चोटिल थे तो लोकेश राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 62, 11, 91, 06, 102 और 77 रन की पारियां खेली हैं। बावजूद इसके धवन के दावे को आप टी-20 विश्व कप के लिए खारिज नहीं कर सकते। दो साल पहले टी-20 में उन्होंने 17 पारियों में 689 रन बनाए थे। आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब चला था।
विकेटकीपर पंत या सैमसन
एक अहम सवाल ऋषभ पंत का प्रदर्शन है क्योंकि संजू सैमसन पहले ही छह टी-20 मैचों में बेंच पर रहे और महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति से चीजें थोड़ी अस्थिर हैं। धोनी ने संन्यास भी नहीं लिया है। कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं विकल्प खुले हैं।
मैथ्यूज से होगी श्रीलंका को उम्मीदें
मैथ्यूज से होगी श्रीलंका को उम्मीदें
श्रीलंका को अपनी अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 0-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी, क्योंकि उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन लचर रहा था और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें लगी होंगी। टीम कुसल परेरा पर बहुत निर्भर है जिन्होंने अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 100 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से भी काफी उम्मीद लगाए होगी, जिन्होंने अंतिम बार अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी -20 मैच खेला था।
भारत-श्रीलंका आमने-सामने
- 15 टी-20 मुकाबले खेलने हैं भारत को विश्व कप से पहले
- 272 रन बनाए शिखर धवन ने पिछले साल खेले 22 टी-20 में
- 16 महीनों में पहला टी-20 खेलने उतरेंगे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज
- कुल मैच :16
- भारत जीत : 11
- श्रीलंका जीत : 05
टीमें इस प्रकार है।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।