टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस, प्लेइंग-11 को लेकर मिले बड़े संकेत

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया ने 8 सितंबर की शाम दुबई स्थित ICC क्रिकेट एकेडमी में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान सबसे पहले विकेटकीपर संजू सैमसन मैदान पर उतरे और फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अकेले ही विकेटकीपिंग ड्रिल्स शुरू कीं। वह पूरी तल्लीनता से कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे थे और खासकर दाईं ओर डाइव लगाकर गेंद थामने पर उन्हें सराहना भी मिली। थोड़ी देर बाद हेड कोच भी सैमसन के पास पहुंचे और करीब तीन मिनट तक उनसे बातचीत की। बातचीत का विषय उनकी बल्लेबाजी ज्यादा प्रतीत हो रहा था, क्योंकि कोच खास तौर पर उसी पर फोकस करते नजर आए।
जितेश शर्मा ने जमकर की प्रैक्टिस
उधर, जितेश शर्मा का आत्मविश्वास अभ्यास के दौरान झलक रहा था। RCB के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया। जब यह चारों नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी समय सैमसन भी पैड पहनकर मैदान पर आए, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और वे कुछ देर बाद ड्रेसिंग रूम क्लब हाउस के पास एक कोने में जाकर बैठ गए।
टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और युवा अभिषेक शर्मा ने कई बार नेट सेशन में बल्लेबाजी की, लेकिन सैमसन को बुलाया नहीं गया। बाद में वे नेट्स के करीब आए भी, लेकिन गेंदबाजी का सामना करने के बजाय आइस बॉक्स पर बैठे रहे। अंत में जब लगभग पूरा अभ्यास खत्म होने वाला था, तभी उन्हें नेट गेंदबाजों से कुछ गेंदों का सामना करने का मौका मिला।
प्लेइंग इलेवन को लेकर मिली बड़ी हिंट
रिंकू सिंह की स्थिति भी साफ नजर आई। उन्होंने ज्यादातर समय पैड नहीं पहने, जिससे संकेत मिला कि शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने जा रहा है। हालांकि, अभ्यास सत्र के बिलकुल अंत में उन्होंने पैड पहने और सपोर्ट स्टाफ की ओर से कराए गए थ्रोडाउन खेलकर थोड़ी बल्लेबाजी की। ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनजेमेंट और कोच का पूरा फोकस इस समय बल्लेबाजी क्रम की गहराई और हरफनमौला खिलाड़ियों पर है। इसी वजह से माना जा रहा है कि फिनिशर की भूमिका में जितेश शर्मा को तरजीह मिल सकती है।
