रोजा इफ्तार पार्टी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- कमल देवबंद को सम्मानित करते शिक्षकगण
देवबंद: देवबंद ब्लॉक के अध्यापक मोहम्मद असद सिद्दीकी के निवास पर इफ्तार पार्टी के आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गत शिक्षण सत्र में अपने विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
एक शाम कमल देवबन्दी के नाम से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजुपुर इंटर कॉलेज के पूर्व इंग्लिश अध्यापक खुर्शीद अहमद ने की और संचालन नोशाद अर्शी ने किया। इस अवसर पर खुर्शीद अहमद ने कहा कि वर्तमान में अध्यापक, अध्यापक होने के बावजूद रोज एक नई परीक्षा से गुजर रहा है। मगर सरकार और समाज के समक्ष विपरीत परिस्थितयों में भी अध्यापक सौ प्रतिशत दे रहा है इसलिए उसका सम्मान अति आवश्यक है। विशाल भारत देश मे गुरु के सम्मान का इतिहास हजारों साल पुराना है। हमे इस परंपरा को जीवित रखना चाहिए। इनके अलावा एआरपी इस्लाम उर रहमान, शादाब खान और अहसान अहमद ने अपने विचारों में अध्यापक समाज के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर चर्चा की गई।
इस अवसर इस्लामउर्रहमान, शादाब खान, फरीदी जमाल, शाह फैसल मसूदी, खुर्शीद अहमद सिद्दीकी, मनसर अजीम उस्मानी, नजम अहमद सिद्दीकी, नोशाद अर्शी,।अहसान अहमद, खुर्शीदा खातून, खालदा खातून, मंजूर हसन और नबील मसूदी को मोमेंटो पेश किए गए। साथ ही सभा अध्यक्ष खुर्शीद अहमद और सय्यद वजाहत शाह का शाल भेंटकर सम्मान किया गया। अंत मे कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद असद सिद्दीकी ने सभी की उपस्थिति पर आभार जताया। कार्येक्रम के आयोजन में नबील मसूदी की अहम भूमिका रही।