शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों का दौरा

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों का दौरा
  • सहारनपुर में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों को सम्बोधित करते रजनीश चौहान।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शिक्षक नेता रजनीश चौहान के नेतृत्व में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से सम्पर्क किया। शिक्षक नेता रजनीश चौहान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एसएएम इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, बीड बाजोरिया इंटर कालेज व जेवी जैन इंटर कालेज में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचकर शिक्षकों से जुड़ी विभागीय समस्याओं की जानकारी ली।

शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रजनीश चौहान ने कहा कि हमें एकजुट होना होगा तभी हम सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का सामना कर सकते हैं। हमें गुटबाजी छोड़कर एक मजबूत हितैषी विचारधारा के साथ संगठित होना होगा। इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर, सोमप्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, अनिल कुमार, शिवकुमार राठौर, भूपेंद्र पुंडीर, प्रवीण चौधरी, ऋषिपाल सिंह, अजीत पटेल, पुरूषोत्तम वर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजकिशोर यादव, अशोक यादव, सतीश बागला, रामकिशोर, सुनील पांडे आदि शिक्षक मौजूद रहे।