खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षको ने खोला मोर्चा

शिक्षको ने लगाये शिक्षको व महापुरूषो पर अमर्यादित टिप्पणीकरने के आरोप

  •  बैठक शिक्षको की बैठक मे उपस्थित शिक्षक नेता
  • बैठक में उपस्थित शिक्षक

नकुड 11 अक्टुबर इंद्रेश । खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली, शिक्षकों व महापुरूषों पर उनकी टिप्पणियों से नाराज शिक्षकों ने खंडशिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षको ने जिलाधिकारी से खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।

यंहा पुस्ताकालय भवन मे नकुड विकास खंड के प्राथमिक , जुनियर, शिक्षामित्र, उर्दु शिक्षक, व अनुदेशको की आपात बैठक हुई। बैठक में सभी शिक्षको ने खंड शिक्षा अधिकारी की व्हाटसएप गु्रप में शिक्षकों पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व राष्टरपति डा0 राधाकृष्णन के खिलाफ भी इस ग्रुप मे अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसे बर्दाश्त नंही किया जा सकता ।

बैठक मे उपस्थित शिक्षकों ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने इसी ग्रुप में धार्मिक ग्रंथ रामायण व भागवद गीता के प्रति भी अशोभनीय टिप्पणी की। जिससे पूरा शिक्षक समाज अपने आप को अपमानित अनुभव कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अमर्यादित टिप्पणी पूरे समाज के प्रति उनकी नकारात्मक भाव को प्रदर्शित कर ती है। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सदंीप पंवार, ब्लाक अध्यक्ष अशोक सैनी, शिक्षा मित्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक राठी, व उर्दु शिक्षक संघ के ब्लका अध्यक्ष वसीम आदि ने खंड शिक्षा अधिकारी को नकारात्मक मानसिकता वाला व्यक्ति बताया।

बैठक में शिक्षको ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियो को जानकारी दी जायेगी । उन्होंने जिलाधिकारी से उनके खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग भी की । इस मौके पर प्रवीण त्यागी, अनिल जुडडी, राजवीरसिंह, सुशील ,प्रतिभा, पारूल वालिया, श्रीपालसिंह, रणजोर सिंह, हरिदत्त शर्मा, कमलकांत, भुपेंद्र नरूला, विजेश सैनी, प्रताप सिंह, विकास शर्मा, हरिओम, फैसल खान, राजविंदर कौर, व चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।