शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
- सहारनपुर में शिक्षकों को सम्मानित करते लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल के तत्वावधान में आयोजित समारोह में गुरूनानक इंटर कालेज के पांच शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अम्बाला रोड स्थित गुरूनानक इंटर कालेज में देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सत्र. बलजीत सिंह, स. त्रिलोचन सिंह चावला, रजत किशोर, मनोज कुमार व दुष्यंत कुमार को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. रजनीश गोयल द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुनील पुरी व पूर्व रीजन अध्यक्ष डी. एस. जुनेजा ने कहा कि गुरू का शिष्य के जीवन पर बहुत प्रभाव होता है। जीवन में सही व गलत का निर्णय लेना व सद्मार्ग पर चलना गुरूओं द्वारा दिए गए ज्ञान से सम्भव होता है। उन्होंने कहा कि माता बच्चे की प्रथम गुरू होती है। प्रधानाचार्य मोहन सिंह चौहान व वरिष्ठ डायरेक्टर एच. एस. गोगिया ने कहा कि मां प्रथम गुरू होती है। भारतीय संस्कृति में गुरू को भगवान से ऊपर का दर्जा प्राप्त है क्योंकि भगवान से मिलने का रास्ता भी गुरू ही दिखाता है।
इस अवसर पर क्लब के सचिव अतुल गांधी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन संजय भसीन, अतर सिंह, अवतार सिंह सूबेग सिंह, जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा ने किया।