देवबंद की शिक्षण संस्थाओं में रही शिक्षक दिवस की धूम

देवबंद की शिक्षण संस्थाओं में रही शिक्षक दिवस की धूम
दून वैली स्कूल में जज बनी विद्यालय की पूर्व छात्रा गुलअफशा को सम्मानित करते स्कूल चेयरमैन व प्रधानाचार्या।
  • विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बच्चों ने शिक्षकों का किया सम्मान

देवबंद: नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में भारत के उपराष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मेपल्स एकेडमी में प्रधानाचार्या चित्रा जोशी ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के दौरान आने वाले विभिन्न पड़ावों को दर्शाया और जीवन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। केएल जनता इंटर कालेज में शिक्षकों को पटका पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक दीपकराज सिंघल, प्रधानाचार्य राजकुमार, बलदेव शर्मा, अनुज त्यागी, आदेश, सचिन, ओम कुमार, प्रियांशु मौजूद रहे।

देवबंद के केएल जनता कालेज में अध्यापिकाओं को सम्मानित करते प्रबंधक व प्रधानाचार्य।
देवबंद के केएल जनता कालेज में अध्यापिकाओं को सम्मानित करते प्रबंधक व प्रधानाचार्य।

दून वैली स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम के दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन बनीं विद्यालय की पूर्व छात्रा गुलअफशा चैधरी को सम्मानित किया गया। बच्चों ने कहानी, कविताएं, नृत्य, हिंदी व अंग्रेजी भाषण के माध्यम से शिक्षक की महत्ता बताई और शिक्षको को हस्तनिर्मित बधाई संदेश पत्रक प्रदान कर उनका सम्मान किया। स्कूल चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, उप प्रधानाचार्या अंजली आनंद, ब्रांच हेड तनुज कपिल मौजूद रहे।

इस्लामिया डिग्री कालेज में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। विभागाध्यक्ष खालिदा फात्मा ने कहा कि गुरु बच्चे को अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ओर ले जाता है। प्राचार्य वकील अहमद समेत स्टाफ मौजूद रहा।