प्राथमिक विद्यालजय की दीवार न होने से परेशान हैं शिक्षक व विद्यार्थी
- सहारनपुर में सुलतानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की टूटी दीवार व अंदर घूमते आवारा पशु।
चिलकाना। सरसावा विकास खंड के कस्बा सुलतानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर दीवार को प्रशासन द्वारा तुड़वाने के बाद विद्यालय में आवारा पशुओं के घुसने की समस्या के मद्देनजर पूर्व सभासद के प्रयास व सहयोग से विद्यालय की दीवार का निर्माण कराया जा सका है जिससे विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने राहत महसूस की है।
कस्बा सुलतानपुर के मौहल्ला कोठीवाला व चिलकाना के मौहल्ला मजहर हसन स्थित प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर स्थिति में होने के कारण तुड़वा दिया गया था तथा मलबे की नीलामी भी करवा दी गई थी। इन्हें इसी अवस्था में छोड़ दिया गया था। प्रशासन द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण बच्चों को खुले में पढ़ाया जा रहा है। विद्यालय में गेट न होने के कारण आवारा पशु विद्यालय में घुस जाते थे जिससे शिक्षक व विद्यार्थी अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे। सुलतानपुर स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस समस्या से पूर्व सभासद सुधीर जैन को अवगत कराया जिनके सहयोग व प्रयास से विद्यालय की दीवार बनवाकर गेट लगवाया गया है। इससे विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
वहीं चिलकाना स्थित प्राथमिक विद्यालय में अभी भी गेट न होने के कारण शिक्षक व विद्यार्थी खुले में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तथा आवारा पशुओं के घुसने से असहज महसूस कर रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालू जैन ने बताया कि सरकार की ओर से अभी तक विद्यालय की दीवार के निर्माण हेतु धनराशि आवंटित नहीं की गई है। सुलतानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु धनराशिस आवंटित हो गई है परंतु भी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।