shobhit University Gangoh
 

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते शिक्षक व कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN]। कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांगों का समाधान कराने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के साथ ही कोरोनाकाल में कर्मचारियों के समाप्त किए गए भत्ते भी पुन: शुरू कराए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में मंच के महासचिव डा. संजय शर्मा, सी. पी. सिंह, अशोक मलिक, सुशील पुंडीर, अनिल शर्मा, डा. सादाराम, रवि गुप्ता, विजयलक्ष्मी रस्तोगी, मोहित राणा, राकेश शर्मा, अनंग पाल, संजय जोशी, अनीता पुंडीर, राजकुमार, शिखा राणा, सरदार सिंह, रणसिंह पोसवाल, नरेश कुमार, अजय शर्मा, संजीव पंवार, नरेश सैनी, प्रताप राणा, नीरू सिंह, सरवर सिद्दीकी, वी. के. जैन, कर्मसिंह आदि शामिल रहे।

Jamia Tibbia