अध्यापक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहना चाहिए : योगराज सिंह

अध्यापक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहना चाहिए : योगराज सिंह
  • गांव गुनारसा स्थित खंड संसाधन केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया गया।

देवबंद [24CN] :  शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल के बेसिक सहायक शिक्षा निदेशक योगराज सिंह ने कहा कि अध्यापक चैकीदार के समान होता है। अध्यापक को हर समय विद्यालय प्रांगण में सतर्क और कर्मठ भूमिका में रहना चाहिए। अध्यापक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहना चाहिए और छात्र-छात्राओं की भावनाओं को समझते हुए उनसे अच्छा व्यवहार करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने कहा कि अध्यापक कोरोना काल की क्षति को पूरा करते हुए सर्वसमाज के समक्ष सुखद परिणाम प्रस्तुत करें।

प्रवीण त्यागी, नीरज प्रताप सिंह, पूजा सैनी, सेठपाल, श्रवण कुमार, अरुण त्यागी और नौशाद अर्शी ने भी विचार रखे। संचालन सैयद वजाहत शाह ने किया। हर्षित, मंजूर अहमद, विकास, विपिन, ओमवीर, अरुण कुमार, हरबीर सिंह, प्रदीप शर्मा, शादाब खान, हारून अंसारी, मोहम्मद असद, संजय जोशी, सचिन माहेश्वरी, आनंद शर्मा, चैधरी नवीन, रोबिन मित्तल, सुशील कर्णवाल, तौसीफ अहमद, शाह फैसल मसूदी, बुशरा निगहत, शाईस्ता परवीन मौजूद रहे।