प्रेरणा लक्ष्य के तहत हुई शिक्षक संकुल गोष्ठी, प्रदर्शनी लगाई

प्रेरणा लक्ष्य के तहत हुई शिक्षक संकुल गोष्ठी, प्रदर्शनी लगाई
  • प्राथमिक विद्यालय आठ और १० में प्रेरणा लक्ष्य के तहत शनिवार को शिक्षक संकुल गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही शैक्षणिक सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

देवबंद:  शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पश्चात छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के लिए ई-पाठशाला और मोहल्ला पाठशाला का आयोजन आवश्यक है। अध्यापकों को चाहिए कि वह सरकार के उद्देश्य को समझें और प्रेरणा लक्ष्य को साधें। मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य के अंतर्गत भाषा और गणित के जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। अध्यापक उन्हें पूर्ण कर अपने दायित्व का निर्वाह करें। अध्यापिका निगहत, सूफिया शाहीन, अर्चना  और शैहला, जिला कोर्डिनेट वरुण कुमार, डा. संजय कुमार उपाध्याय, शिवकुमार, प्रभात यादव, मोहम्मद साबिर सिद्दीकी ने भी विचार रखें। इस दौरान लगाई गई प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय नंबर ८ व १० संयुक्त रूप से प्रथम, विद्यालय नंबर १२ द्वितीय और विद्यालय नंबर तीन तृतीय स्थान पर रहे। संचालन वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद वजाहत शाह ने किया।


विडियों समाचार