अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जन सहयोग से ऐतिहासिक बनाए शिक्षक: जिलाधिकारी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जन सहयोग से ऐतिहासिक बनाए शिक्षक: जिलाधिकारी
  • सहारनपुर में योग दिवस की तैयारियों की बैठक को सम्बोधित करते डीएम डा. दिनेश चंद्र।

सहारनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने योग को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताते हुए शिक्षकों को बच्चों के माध्यम से योग को हर घर आंगन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

स्थानीय दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में आयोजित प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षकों की की बैठक का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एडीएमई डॉ अर्चना द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी संगीता राघव रामपुर मनिहारान, दीपक कुमार बेहट, अजय कुमार अम्बष्ट नकुड, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि योग अपनी मनोवृत्ति को केंद्रित कर उनको सही दिशा में ऊर्जा देना है। उन्होंने कहा उत्तम स्वस्थ के अच्छी आदतों को जोडऩा ही योग है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के माध्यम से योग को हर घर आंगन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों अपने विद्यालय में फलदार पौधे रोपित कर, उन पर आने वाले फलों को विद्यार्थियों के उपयोग में ही लाने का काम करें। उन्होंने प्रोगेसिव सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सामाजिक सेवाओं की भी सराहना की।

एडीएम(ई) डॉ. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं अच्छा योग करने वाले वाले अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ही अपने जनपद का रोल मॉडल होते हैं। इसलिए जिलाधिकारी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने आगामी 21 जून को अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक योग राज सिंह ने 15 जून से 21 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया।

आयुष विभाग के डॉ. राम कृपाल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी कर्मों की फोटो सभी कार्यक्रमों की फोटो निर्धारित साइट पर अपलोड करने की अपील की। प्रोगेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक एवं कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चौहान व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव जैन ने सभी का आभार। बैठक में सैकड़ों की संख्या में स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।