अपने क्षेत्र की सभी लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुरु सिखाएं: बसंत उपाध्याय

अपने क्षेत्र की सभी लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुरु सिखाएं: बसंत उपाध्याय
  • स्कूल में लडकीयों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते कराटे कोच बंसत उपाध्याय

देवबंद [24CN]: बुधवार को रणखण्डी गांव स्थित सदाशिव महादेव कन्या इंटर कॉलेज कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय व उनके इंस्ट्रक्टर सेंसेई नीरज सैनी द्वारा लड़कियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गई।
इस दौरान इंटरनेशनल कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि एल एंड टी निर्माण परिवहन अवसंरचना द्वारा उन्हें अतिथि के रूप में बुलाया गया और रणखंडी गांव के सदाशिव कन्या विद्यालय में बैग वितरण कर सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दिलवाई।  कहा कि उनका एक ही मकसद है कि अपने क्षेत्र की सभी लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुरु सिखाएं उनके इस मकसद को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं इस संस्था का भी अच्छा योगदान रहा है। इस मौके पर अतिथि एचआर मैनेजर रमन चैधरी, चीफ सेफ्टी मैनेजर सचिन चौहान, सेफ्टी मैनेजर गौरव जिंदल, ग्राम प्रधान प्रमोद राणा, रणखंडी पुलिस चौकी प्रभारी आनंद पोसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


विडियों समाचार