टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारम्भ
- सहारनपुर में टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत लोगों को जानकारी देते टीबी विभाग के कर्मचारी।
सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक माह तक चलने वाले टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तीसरे चरण का आज शुभारम्भ हो गया। इस चरण में टीबी कर्मचारी, प्राइवेट चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर संचालकों को टीबी के मरीजों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए सम्पर्क करेंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि इस अभियान के तीसरे चरण में 25 जनवरी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर की देखरेख में टीबी कर्मचारी, प्राइवेट चिकित्सक व मेडिकल स्टोर संचालकों को टीबी के मरीजों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए जिला क्षय रोग विभाग से जुड़े वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक एवं टीबी हाऊस विजिटर्स की दो-दो सदस्यों वाली 17 टीमों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज प्राइवेट चिकित्सकों को प्रत्येक टीबी मरीज की सूचना भी लिखित रूप से ईमेल के माध्यम से प्रत्येक माह जिला क्षय रोग विभाग को देने एवं प्रत्येक मेडिकल संचालक द्वारा टीबी के मरीजों को दिए जाने वाली दवाओं की डिटेल प्रत्येक माह ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से हर हालत में भिजवाना शुरू करने की हिदायद दी।
टीमों ने सभी प्राइवेट चिकित्सकों को यह भी जानकारी दी कि टीबी के प्रत्येक प्राइवेट मरीज को भी 500 रूपए प्रति माह पोषण भत्ता विभाग द्वारा उनके खाते में भेजा जाएगा तथा सूचना देने वाले प्राइवेट चिकित्सक के खाते में भी प्रत्येक टीबी मरीज की सूचना देने पर नियमानुसार कुछ भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीती शाम कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आईएमए से जुड़े चिकित्सकों को इस अभियान में टीमों का सहयोग करने व आवश्यक जानकारी देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अभियान को सफल बनाने में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्शदाता डा. प्रवीण यादव, जिला क्षय रोग केंद्र के अधिकारी डा. अखिल टंडन, डा. आशीष कुमार, डा. के. पी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ क्षय लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, जीत प्रोजेक्ट शाहनवाज, फार्मासिस्ट संदीप मौर्य, जिला कार्यक्रम को-आर्डिनेटर मुकेश कुमार, पीपीएम को-आर्डिनेटर प्रमेंद्र यादव, सुपरवाइजर ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, टीबी एचवी संजय कुमार, अभिषेक, अरविंद बाबू, एलटी गौरीशंकर, पुनीत, आशुतोष, सजनीत सिह आदि मौजूद रहे।