दस्तक अभियान में टीबी के मरीजों की भी की जाएगी खोज

दस्तक अभियान में टीबी के मरीजों की भी की जाएगी खोज
  • सहारनपुर में दस्तक अभियान में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।

सहारनपुर [24CN] । जिला क्षय रोग विभाग के तत्वावधान में चल रहे संचारी रोग अभियान दस्तक में एएनएम की देखरेख में आशा, आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मरीजों को ढूंढा जा रहा है। वरिष्ठ क्षय लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, टीबीएचवी संजय कुमार व अभिषेक यादव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाताखेड़ी व माहीपुरा से सम्बंधित एएनएम और आशा कार्यकत्रियों को टीबी के मरीज खोजने के लिए लक्षणों की जानकारी दी क्योंकि भारत को 2025 में टीबीमुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 10 मार्च से 24 मार्च तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा संचारी रोगों के साथ टीबी के लक्षणों की जानकारी हासिल की जाएगी। यदि कोई संभावित टीबी रोगी पाया जाएगा तो टीमें रोजाना क्षय रोग विभाग को उस मरीज की जानकारी देंगी।

स्थानीय एएनएम के माध्यम से क्षय रोग विभाग के पर्यवेक्षक व टीबीएचवी मरीजों के घर जाकर उनकी मुफ्त जांच कराएंगे तथा टीबी पाए जाने पर उनका इलाज शुरू कराएंगे। अभियान की शुरूआत डा. राजेश कुमार जैन, डा. अखिल टंडन, डा. आशीष कुमार, डा. के. पी. श्रीवास्तव, डीपीसी मुकेश कुमार, पीपीएम को-आर्डिनेटर प्रमेंद्र यादव ने सभी फील्ड टीमों को रवाना किया।


विडियों समाचार