पुरानी पेंशन सम्मान की लड़ाई, यूपीएस स्वीकार नहीं: तरुण भोला

- सहारनपुर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस पर मांगपत्र गुब्बारे में बांधकर उड़ाते हुए कर्मचारी।
सहारनपुर। आल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश प्रभारी तरूण भोला ने कहा कि पुरानी पेंशन उनके सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यूपीएस उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
तरूण भोला आज लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर अखिल भारतीय आह्वान पर ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन उत्तर प्रदेश के मण्डल और जनपद पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक से पूर्व सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यानाकर्षण हेतु गुब्बारे में मांगपत्र लटकाकर सैंकड़ों गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए। प्रदेश प्रभारी तरुण भोला ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। सरकार ने अभी हाल ही में यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) लागू की है जिसको लेकर कर्मचारी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों से संवाद करते हुए एनपीएस और यूपीएस में अंतर को स्पष्ट करते हुए ओपीएस तक पहुंचने के विकल्प सुझाए। नीरू सिंह ने कहा कि एआईएनपीएसइइ केंद्र सरकार से निरंतर वार्ता कर रही है, जिसमें पुरानी पेंशन की उपयोगिता को बताते हुए यूपीएस को सिरे से खारिज किय गया है। राजकुमार चैधरी ने ओपीएस बहाली आंदोलन में सभी से सहयोग की अपील की है। धर्मेन्द्र धवलहार नें कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारी एक मंच पर आकर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के लिए माँग जारी रहेगी। कार्यक्रम में रूपेश कुमार, आशुतोष शर्मा, मोती यादव, सचिन मित्तल, मनोज सैनी, संजय कुमार, सोनी कुमार, अनिल बाबरे, कृष्णा, अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।