Tandav : सैफ अली ख़ान की ‘तांडव’ पर बवाल के बाद एक्टर के घर के बाहर तैनात पुलिस, देखें तस्वीरें

Tandav : सैफ अली ख़ान की ‘तांडव’ पर बवाल के बाद एक्टर के घर के बाहर तैनात पुलिस, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली । अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित और सैफ अली ख़ान अभिनीत वेब सीरीज़ ‘तांडव’ को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। सैफ अली ख़ान स्टारर ‘तांडव’ को हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। और रिलीज़ होने के साथ ही सीरीज़ में दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर विवाद हो गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग की जा रही है।

लोगों का आरोप  है कि सीरीज़ में दिखाए कुछ सीन्स धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए या तो सैफ माफी मांगे या सीरीज़ को बैन किया जाए। इन सारे बवालों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र सैफ अली ख़ान के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सैफ अली ख़ान के घर के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें उनके गेट के बाहर पुलिस वैन नज़र आ रही है जिसके साथ कुछ पुलिसवाले तैनात दिख रहे हैं। आप भी देखें तस्वीरें।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने भी ‘तांडव’ वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है। पार्टी के लीडर कपिल मिश्रा ने वेब सीरीज तांडव को दलित विरोधी और हिंदू विरोधी बताया है और अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय ने समन किया है। कपिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी के एमएलए राम कदम ने भी रविवार को ‘तांडव’ के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट फाइल की है। उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर को भी ‘तांडव’ पर बैन लगाने के लिए पत्र भी लिखा है। राम कदम ने लिखा, ‘फिल्म के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए’ राम कदम ने यह भी लिखा कि वेब सीरीज तांडव भगवान शिव के नाम से जोड़ा गया है।


विडियों समाचार