shobhit University Gangoh
 

‘जीतन राम मांझी की फोटो लेकर कह दिया ये पाखंडियों का बाप’, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान

‘जीतन राम मांझी की फोटो लेकर कह दिया ये पाखंडियों का बाप’, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सोमवार को नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

जीतन राम मांझी की फोटो मंच से दिखाई

जहां आरजेडी नेता चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर हमला बोला। जीतन राम मांझी की फीटो को मंच से दिखाते हुए आरजेडी नेता चंद्रशेखर ने उन्हें पाखंडियों का बाप तक कह दिया। इस दौरान वहां मौजूद जनता ताली पीटते और हंसते हुए नजर आई।

ये पाखंडियों का बाप है

मंच से जीतन राम मांझी की फोटो दिखाते हुए बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर ने कहा, ‘इसको गंगाजल से धोकर पवित्र किया, ये उन्हीं का उपला उठा रहे हैं। अगर वो कहें की हम भी अंबेडकर के दीवाने हैं तो समझिए नहीं। ये पाखंडियों का बाप है।’

 

 

अपने बच्चों को समझाएं तुम्हारा पुरखा आज भी अपमानित

इसके साथ ही चंद्रशेखर ने कहा, ‘विनोद भाई आपके मुख्यमंत्री को आज भी ढो रहा है। आप कहां बैठे हो? इसलिए ये कहा जाता है, जो कौम अपने पुरखों के अपमान का इतिहास नहीं जानता है। वो अपने पुरखों के अपमान का बदला नहीं ले सकता है। इसलिए ये काम है कि हम अपने बच्चों को समझाएं कि तुम्हारा पुरखा आज भी अपमानित है। 10 साल पहले की बात है ना…।’

हम ने किया पलटवार

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने चंद्रशेखर के बयान पर विरोध जताया है। हम नेता ने कहा कि चंद्रशेखर की भाषा और विचार दलित समाज के स्वाभिमान पर हमला है। चंद्रशेखर का ये रवैया लालू यादव की उस सियासी सोच का हिस्सा है, जिसमें दलित नेताओं को कभी उभरने नहीं दिया गया।

इस बयान को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

इसके साथ ही श्यामसुंदर शरण नेता ने कहा कि लालू यादव ने गुंडों को पालकर रखा है। उन्होंने हमेशा दलित नेताओं को अपमानित किया है। चंद्रशेखर के इस बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Jamia Tibbia