सफाई और सडक़ों की मरम्मत को गंभीरता से लें: नगरायुक्त

- सहारनपुर में नगर निगम में जन सुनवाई करते नगरायुक्त शिपू गिरि।
सहारनपुर। नगर निगम में आज आयी आठ समस्याओं में से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का नगरायुक्त शिपू गिरि ने तत्काल समाधान कराया। सफाई सम्बंधी अन्य समस्याओं के लिए सम्बंधित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों तथा अतिक्रमण सम्बंधी दो समस्याओं के सम्बंध में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने सफाई एवं सडक़ व गलियों की मरम्मत को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के साथ उन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यह निर्देश उन्होंने वार्ड 37 गिल कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता की साफ सफाई व सडक़ों की टूट-फूट सम्बंधी समस्याओं के सम्बंध में दिए। वार्ड 31 मानकमऊ निवासी अरविंद ने मानकमऊ की गली नंबर 6 में नाली व सडक़ की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 06 वर्धमान कॉलोनी निवासी देशराज सैनी ने वार्ड 6 में गैस गोदाम के निकट नाली की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने तुरंत क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को भेज कर समस्या का समाधान करा दिया। वार्ड 42 के वैभव बाठला ने भी नुमायश कैंप में सीवर की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिसके लिए अवर अभियंता जल को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त वार्ड 55 चंद्रनगर निवासी उर्मिला ने प्रेम वाटिका के निकट चल रही अवैध पशु डेरी बंद कराने के लिए, वार्ड 27 कृष्णा एन्कलेव ग्रीन सिटी निवासी शराफत ने कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। दोनों समस्याओं के सम्बंध में नगरायुक्त ने निगम पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 39 जगदीश गॉर्डन की सुशीला देवी ने सडक़ से अतिक्रमण हटवाने तथा वार्ड 04 सिद्धार्थ नगर के राजीव मौर्या ने गली नंबर दो में सडक़ पर बने चबूतरों को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त पी के यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।