बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के आए 38 हजार से अधिक नए मामले, डालें एक नजर

बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के आए 38 हजार से अधिक नए मामले, डालें एक नजर
  • देश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिक मामले सामने आए हैं। सोमवार को जहांं देशभर में 31 हजार से कुछ अधिक मामले सामने आए थे वहीं मंगलवार देश में 38 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में 38792 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 41 हजार मरीज ठीक हुए हैं और देशभर में कोरोना संक्रमण से 624 मौत भी हुई हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के पेश आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 30946074 हो चुके हैं। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 3,01,04,720 है जबकि देश में एक्टिव मामले 4,29,946 तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक देश में कुल 411408 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

आपको बता दें कि सोमवार को देश में सोमवार देश में 31443 मामले सामने आए थे, जो बीते 108 दिनों में सबसे कम थे, लेकिन मंगलवार को इनमें तेजी आई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 38,76,97,935 खुराक दी जा चुकी हैं। मंगलवार को 371441 वैक्‍सीन की खुराक दी गई हैं।

वैक्‍सीनेशन में आगे रहने वाले राज्‍य (वैक्‍सीन की कुल खुराक):- 

उत्‍तर प्रदेश – 3,85,52,62730

महाराष्‍ट्र –  3,75,16,773

गुजरात – 2,84,94,303

राजस्‍थान –  2,70,19,251

कर्नाटक – 2,62,11,773

पश्चिम बंगाल – 2,47,12,787

मध्‍य प्रदेश – 2,41,64,013

तमिलनाडु – 1,83,03,910

केरल –  1,61,07,533

ओडिशा – 1,36,70,765

तेलंगाना – 1,28,20,480

आंध्र प्रदेश – 1,78,36,272

छत्‍तीसगढ़ – 1,05,53,461

हरियाणा – 1,01,16,538


विडियों समाचार