भीलवाड़ा: कन्हैयालाल के हत्यारों के फोटो टैग कर दी जान से मारने की धमकी, कही ये बात

भीलवाड़ा: कन्हैयालाल के हत्यारों के फोटो टैग कर दी जान से मारने की धमकी, कही ये बात
  • उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को जोड़कर राजस्थान के भीलवाड़ा में जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा के आसींद कस्बे का यह मामला है.

नई दिल्ली: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को जोड़कर राजस्थान के भीलवाड़ा में जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा के आसींद कस्बे का यह केस है. पुलिस ने नारायण गुर्जर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. महफूज नामक युवक पर सोशल मीडिया के जरिए धमकाने का आरोप है. धमकाने वाले युवक ने अपने सोशल मीडिया की पोस्ट में लिखा है कि गर्दन कटी तो भी शांति से नहीं बैठोगे! गुर्जर की शिकायत है कि हाल ही में उसने अपने पोस्ट से एक धार्मिक वीडियो पोस्ट किया था. इसे उसने खुद से बनाया था. जिसमें किसी भी धर्म का कोई अपमान नहीं किया. यह उन्होंने अपनी धार्मिक आस्था को लेकर बनाया था.

इसी पोस्ट को लेकर उन्हें महफूज नामक एक युवक ने धमकी दी. इसमें उसने उदयपुर हत्याकांड के हत्यारों की तस्वीर साझा की है. फोटो में उनके हाथों में चाकू है. इस फोटो पर महफूज ने लिखा कि गर्दन कटी तो भी शांति से नहीं बैठोगे! आसींद पुलिस मामले की जांच कर रही है. धमकाने वाले युवक ने इस दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कई फोटों भी शेयर किए हैं. नारायण गुर्जर ने बताया कि जब से महफूज नामक शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी है, तब से उनके परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं. गुर्जर ने पुलिस को दी शिकायत में सुरक्षा की मांग की है.