तबलीगी जमात ने कोरोना वायरस फैलाकर किया भारत पर ‘फिदायीन’ हमला: शिया बोर्ड प्रमुख

तबलीगी जमात ने कोरोना वायरस फैलाकर किया भारत पर ‘फिदायीन’ हमला: शिया बोर्ड प्रमुख
हाइलाइट्स
  • केंद्रीय शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का तबलीगी जमात पर हमला
  • रिजवी बोले, जानलेवा वायरस फैलाकर भारत पर किया गया ‘फिदायीन’ हमला
  • रिजवी ने कहा कि वायरस फैलाकर 1 लाख से ज्यादा लोगों को मारने की योजना थी
  • तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सदस्यों की वजह से देश में तेजी से फैला कोरोना

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के केंद्रीय शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि तबलीगी जमात ने घातक जानलेवा वायरस फैलाकर भारत पर ‘फिदायीन’ हमले की योजना बनाई थी। रिजवी ने एक बयान में कहा कि जमातियों ने वायरस फैलाकर एक लाख से अधिक लोगों को मारने की योजना बनाई थी।

उन्होंने कहा, ‘यह योजना मोदी सरकार को परेशान करने के लिए बनाई गई थी और वास्तव में प्रधानमंत्री के खिलाफ एक साजिश थी।’ रिजवी ने आगे कहा कि जमाती अब मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उन पर हमला कर रहे हैं, ताकि मेडिकल बिरादरी को बदनाम किया जा सके और वे कोरोना के मरीजों का इलाज करना बंद कर दें। उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्र के खिलाफ एक साजिश थी और आरोपियों को इसके लिए कड़ी सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।


तबलीगी जमात के चलते देश में तेजी से बढ़ा कोरोना

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित एक कार्यक्रम से लौटे तबलीगी जमात के हजारों सदस्यों की वजह से देश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक सैकड़ों ऐसे मरीज सामने आए हैं जिनका संबंध कहीं न कहीं तबलीगी जमात से है। वहीं देश के अलग-अलग इलाकों से जमात के लोगों की तलाश में गई स्वास्थ्य टीमों पर हमले की खबरों के चलते भी इनकी काफी आलोचना हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 410 हुई

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 64 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ गुरुवार शाम तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 410 हो गई है। इनमें से 31 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 4 की अब तक जान जा चुकी है।

ये तबलीगी जमात का तालिबानी जुर्म है: नकवीदिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की हरकत पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए इसे तालिबानी अपराध करार दिया है। देखिए उनका पूरा बयान

 


विडियों समाचार